जय हिन्द दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे द हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर “16 अगस्त 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS,
Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी |
1 - चंद्रयान-2 के "Terrain Mapping
Camera-2" द्वारा खीचें गए चन्द्रमा पर एक क्रेटर का नाम किसके नाम पर रखा गया // After
whom is the crater named after the moon drawn by Chandrayaan-2's Terrain
Mapping Camera-2 ?
उत्तर - विक्रम साराभाई
विक्रम साराभाई भारतीय स्पेस
प्रोग्राम के जनक के रूप में जाना जाता है |
चंद्रयान-2 मिशन इसरो द्वारा 22
जुलाई, 2019 को सतीश धवन अन्तरिक्ष केंद्र से बाहुबली राकेट के द्वारा लांच किया गया था
इसरो
स्थापना - 15 अगस्त, 1969
स्थापना - 15 अगस्त, 1969
मुख्यालय – बेंगलुरु
अध्यक्ष – K सिवन
2 - स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर PM
नरेन्द्र मोदी ने इनमे से किसके संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट की घोषणा की // On
the occasion of Independence Day, PM Narendra
Modi
announced a project for the Conservation
of
which
उत्तर - शेर व डॉलफिन
15 अगस्त के अपने भाषण के दौरान PM
द्वारा एशियाई शेरो के लिए Project Lion व डॉलफिन के संरक्षण के लिए Project
Dolphin की घोषणा की गई
डॉलफिन गंगा नदी में पाई जाती है
2010 में डॉलफिन राष्ट्रीय जलीय
पशु के रूप में घोषित किया गया था
IUCN की रेड लिस्ट में डॉलफिन
लुप्तप्राय[Endangered] व एशियाई शेर भी लुप्तप्राय श्रेणी में शामिल हैं
3 - अगस्त 2020 में, किस भारतीय क्रिकेटर
ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की // In
August 2020, which Indian cricketer announced his retirement from all formats
of international cricket
उत्तर - महेंद्र सिंह धोनी व सुरेश रैना
महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे
सफल कप्तानो में से एक हैं
कप्तान के तौर पर भारत को 2007 T-20 विश्वकप, 2011 विश्व कप व 2013 ICC
चैंपियंस ट्राफी में जीत दिलाई
भारत के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर
341 वनडे, 90 टेस्ट व T-20 मैच खेला
धोनी झारखण्ड राज्य व सुरेश रैना उत्तर प्रदेश राज्य के क्रिकेट खिलाड़ी हैं
धोनी से संबंधित प्रश्न
धोनी झारखण्ड राज्य व सुरेश रैना उत्तर प्रदेश राज्य के क्रिकेट खिलाड़ी हैं
धोनी से संबंधित प्रश्न
4 - अगस्त 2020 में, किस केन्द्रीय
मंत्री ने “SRIJAN
पोर्टल” लांच
किया // In
August 2020, which Union Minister launched the "SRIJAN Portal"
उत्तर - राजनाथ सिंह
देश में रक्षा उत्पादन को बढ़ावा
देने के लिए ऑनलाइन सृजन पोर्टल लांच किया गया | रक्षा मंत्रालय द्वारा हाल ही में 25 दिसंबर 2020 से 25 दिसंबर 2025 तक के लिए 101 रक्षा उत्पादों के आयात पर प्रतिबन्ध लगाया गया है
रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक
कंपनियों व आयुधी निर्माणी बोर्ड के आयात की जाने वाले उत्पादों की जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध होगी
5 - PM नरेन्द्र मोदी ने किस
केन्द्रशासित प्रदेश को ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ने की घोषणा की // PM
Narendra
Modi
announced which union territory to be connected with optical fiber cable
उत्तर - लक्षद्वीप समूह
74वें स्वतंत्रता दिवस के भाषण के
अवसर पर PM द्वारा देश के दुसरे Under Sea ऑप्टिकल फाइबर केबल प्रोजेक्ट की घोषणा की | यह प्रोजेक्ट अगले 1000 दिनों में पूरा किये जाने का लक्ष्य रखा गया है
हाल ही में चेन्नई को पोर्ट ब्लेयर
से ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ा गया है
6 - किस स्पेस एजेंसी के TESS मिशन ने 66
नए बाह्य ग्रहों की खोज की //Which space agency's
TESS mission discovers 66 new planets
उत्तर - नासा
TESS – Transiting Exoplanet
Survey Satellite
पृथ्वी के पास स्थित तारों की
परिक्रमा करने वाले ग्रहों की जानकारी के लिए NASA द्वारा वर्ष 2018 में लांच किया गया था
NASA अमेरिका की स्पेस एजेंसी है
स्थापना - 1958
स्थापना - 1958
मुख्यालय – वाशिंगटन DC
अध्यक्ष – जिम ब्रिड़ेंसटीन
7 - अगस्त 2020 में, किस राज्य की सरकार
ने स्वायत क्षेत्रों पर चर्चा के लिए एक पैनल का गठन किया // In
August 2020, the government of which state formed a panel to discuss autonomous
regions
उत्तर - अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश की सरकार ने पटकाई
स्वायत परिषद् व सोम स्वायत क्षेत्र के संसाधनों पर चर्चा के लिए उपमुख्यमंत्री
चोउना मीन की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है
अरुणाचल प्रदेश के स्वायत क्षेत्र
संविधान के 5वीं अनुसूची में शामिल जबकि असम, मेघालय, मिजोरम व त्रिपुरा के स्वायत
क्षेत्र छठी अनुसूची में शामिल हैं
छठी अनुसूची में शामिल राज्यों के
लिए संविधान में विशेष प्रावधान इसीलिए अरुणाचल प्रदेश द्वारा लम्बे समय से छठी
अनुसूची में शामिल किये जाने की मांग उठाई जाती रही है |
स्वायत क्षेत्रों से संबंधित अधिकार व शक्तियां राज्यपाल में निहित होती है
स्वायत क्षेत्रों से संबंधित अधिकार व शक्तियां राज्यपाल में निहित होती है
8 - अटल इनोवेशन मिशन ने किसके साथ मिलकर
AI आधारित स्कूली छात्रों के लिए Step-up module लांच किया // Atal
Innovation Mission together with which Organisation
launched
the step-up module for AI based school students
उत्तर - NASSCOM
नीति आयोग के CEO अमिताभ कान्त
द्वारा NASSCOM के अध्यक्ष देबजानी घोष के साथ मिलकर लांच किया गया
फ़रवरी 2020 में AI Base Module के
लांच के बाद दुसरे चरण में AI Step-up Module लांच किया गया
NASSCOM – National Association of
Software & Services Companies
मुख्यालय – नई दिल्ली
9 - ISRO ने किसके साथ मिलकर चन्द्रमा की
सतह के लिए ईट के समान संरचना “Space Bricks” विकसित
किया / With
whom did ISRO develop a brick-like structure "Space Bricks" for the
lunar surface?
उत्तर - IISc बेंगलुरु
यह Space Bricks चन्द्रमा की मिट्टी, बैक्टीरिया व
गुआर बीन्स से निर्मित किया गया है
भविष्य में चन्द्रमा पर रहने योग्य
संरचना के निर्माण के लिए इसे विकसित किया गया है क्यूंकि चन्द्रमा तक 1 पाउंड
Construction Material के परिवहन का खर्च 7.5 लाख रूपये का खर्च आता है
10 - भारत ने “एंटीगुआ
व बारबुडा” को
कोविड-19 से निपटने के लिए कितने डॉलर का अनुदान दिया // How
many dollars did India grant Antigua and Barbuda to deal with Covid-19?
उत्तर - $1 मिलियन
CARICOM के सदस्य देशों में से
एंटीगुआ व बारबुडा को $1 मिलियन का अनुदान दिया गया तथा हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की 10000 खुराक भी पहुंचाई गई
राजधानी – सेंट जॉन्स
मुद्रा – पूर्वी कैरेबियाई डॉलर
11 - शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट
के अनुसार किस विश्वविद्यालय को सर्वश्रेष्ट केन्द्रीय विश्वविद्यालय घोषित किया
गया // According
to the report released by the Ministry of Education, which university was
declared the best central university
उत्तर - जामिया मिलिया इस्लामिया
शिक्षा मंत्रालय द्वारा 2019-20 के
समझौते के मापदंडों के आधार पर केन्द्रीय
विश्वविद्यालय को ग्रेड दिया गया
90 के स्कोर के साथ जामिया मिलिया इस्लामिया पहले,
अरुणाचल प्रदेश का राजीव गाँधी विश्वविद्यालय दूसरे व JNU तीसरे स्थान पर रहा
शिक्षा मंत्री - रमेश पोखरियाल निशंक
12 - किस देश ने एडवांस्ड मिसाइल डिफेंस
सिस्टम “Arrow-2
Interceptor”
का सफल परीक्षण किया // Which country successfully tested the
advanced missile defense system "Arrow-2 Interceptor"
उत्तर - इजराइल
बैलिस्टिक मिसाइल के अटैक को रोकने
के लिए US Missile Defance Agency की मदद से परीक्षण किया
Israel Aerospace Industries व US
की Boing द्वारा निर्मित यह एक एडवांस्ड मिसाइल डिफेंस सिस्टम है
राजधानी – जेरुसलम
मुद्रा – शेकेल
PM - बेंजामिन नेतन्याहू
कल के प्रश्नों के उत्तर
1.केन्द्रीय
गृह मंत्रालय उत्कृष्टता मेडल से किसे सम्मानित किया गया - CBI के 15 अधिकारी
2.गृह
मंत्रालय द्वारा कितने पुलिस कर्मियों को मैडल for एक्सीलेंस इन्वेस्टिगेशन
पुरस्कार - 121
3.किस
कंपनी द्वारा Nearby share लांच - गूगल
4.राष्ट्रपति
रामनाथ कोविंद के निजी सचिव कौन नियुक्त - प्रवीण सिद्धार्थ
5.ICC महिला विश्व कप 2022 का आयोजन - दक्षिण अफ्रीका