जय हिन्द दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे द हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर “15 अगस्त 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS,
Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी |
1 - किस भारतीय बैंक ने भारतीय सशस्त्र
बल के जवानों के लिए अपनी तरह का पहला “शौर्य किसान गोल्ड क्रेडिट कार्ड” लांच
किया
उत्तर - HDFC बैंक
भारत के तिरंगे के थीम पर आधारित
सेना, नौसेना, वायु सेना व अर्द्ध सैनिक बलों के जवान व उनके परिवारों के लिए लांच किया
भारत सरकार के KCC के
दिशा-निर्देशों पर आधार पर “हर गाँव हमारा” के तहत लांच किया गया
कार्ड के द्वारा जवान को कृषि
सम्बन्धी कार्य के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी
HDFC बैंक
मुख्यालय – मुम्बई
अध्यक्ष – दीपक S पारेख
MD व CEO – शशि जगदीशन
2 - 14 अगस्त 2020 को किसके द्वारा “फिट
इंडिया फ्रीडम रन” के
मेगा समारोह का शुरुआत किया किया
उत्तर - किरण रिजुजु
खेल व युवा मामलों के मंत्रालय
द्वारा 15 अगस्त से 2 अक्टूबर देश की सबसे बड़ी दौड़ का आयोजन किया जा रहा है
खेल व युवा मामलों के मंत्री किरण
रिजुजु द्वारा शुरुआत की गई
3 - अगस्त 2020 में लांच किये गए अपतटीय
गश्ती पोत [Offshore Petrol Vessel] “ICGS सार्थक” का
निर्माण किस कंपनी ने किया है
उत्तर - गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
PM मोदी के मेक इन इंडिया पहल के
तहत गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित है
भारत के तटों की सुरक्षा के लिए
तैनात 5 जहाजों की श्रृंखला में ICGS सार्थक चौथा अपतटीय गश्ती पोत है
तट रक्षक बल के मुख्यालय नई दिल्ली
से रक्षा सचिव अजय कुमार की पत्नी ने लांच किया
4 - किस राज्य में स्थित दो पुलों के नाम
स्व अरुण जेटली व स्व सुषमा स्वराज के नाम पर बदले गए
उत्तर - गुजरात
गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में
स्थित ब्रिज के नाम बदले गए
आयकर सर्कल में नए फ्लाईओवर का नाम
अरुण जेटली फ्लाईओवर व अंजलि चौराहे पर स्थित फ्लाईओवर का नाम सुषमा स्वराज ब्रिज
रखा गया
रानिप क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज
का नाम आत्मनिर्भर गुजरात रेलवे फ्लाईओवर रखा
गया
5 - आवास व शहरी विकास मामलों की रिपोर्ट
के अनुसार “AMRUT
SCHEME” के
कार्यान्वयन में कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर - ओडिशा
AMRUT – Atal Mission for
Rejuvenation & Urban Transformation
जून, 2015 में शहरों में सीवेज
नेटवर्क व जल आपूर्ति के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए लांच किया गया था
AMRUT योजना के तहत भारत के 500
शहर कवर किये जा रहे हैं
जारी रैंकिंग में ओडिशा पहले, चंडीगढ़ दुसरे व
तेलंगाना तीसरे स्थान पर रहा है
6 - भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण [AAI]
द्वारा किस हवाईअड्डे को एक “मोबाइल कमांड पोस्ट [MCP] वाहन” दिया
गया
उत्तर - कोलकाता
केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया के
प्लेन क्रैश जैसी दुर्घटनाओ के मध्यनज़र मोबाइल कमांड पोस्ट वाहन आपातकाल के समय के लिए एक राहत प्रक्रिया है
कोलकाता एयरपोर्ट – नेताजी
सुभाषचन्द्र बोस एयरपोर्ट
AAI
स्थापना – 1994
मुख्यालय – नई दिल्ली
अध्यक्ष – अरविन्द सिंह
7 - किस राज्य में “मूल्य
निगरानी व संसाधन इकाई” [Price
Monitoring & Resources Unit] की स्थापना की जाएगी
उत्तर - कर्नाटक
केन्द्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री
DV सदानंद गौड़ा द्वारा स्थापना की घोषणा की गई
National Pharmasutical Pricing
Authority, फार्मास्युटिकल्स विभाग के साथ मिलकर कर्नाटक ड्रग कंट्रोल विभाग
द्वारा स्थापना की जायेगी
दवाओं की कीमतों की निगरानी, दवाओ
की उपलब्धता सुनिश्चित करना व उपभोक्ता को जागरूक करने के उद्देश्य से स्थपित किया
जायेगा
8 - “लौरा मार्श” [Laura
Marsh] जिन्होंने हाल ही में संन्यास की घोषणा की, किस देश की महिला क्रिकेटर हैं
उत्तर - इंग्लैंड
इंग्लैंड की आल-राउंडर खिलाड़ी लौरा मार्श
द्वारा क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 9 टेस्ट,
103 ODI व 67 T-20 मैच खेला
9 - भारत ने किस देश के साथ अन्तरिक्ष
सहयोग [Space Cooperation] के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
उत्तर - नाइजीरिया
नाईजीरिया के विज्ञानं व
प्रौद्योगिकी मंत्री व भारत के नाइजीरिया में उच्चायुक्त अभय कुमार के बीच हस्ताक्षरित किया गया
राजधानी – अबुजा
मुद्रा – नाइरा
राष्ट्रपति – मुहम्मद बुहारी
10 - अगस्त 2020 में, इनमे से किसे “CEO
of the Year” के
रूप में नामित किया गया
उत्तर - गगन अरोड़ा
इंडियन अचीवर्स फोरम इंडिया द्वारा
CEO of the Year का अवार्ड दिया गया
गगन अरोड़ा वेरटेक्स ग्लोबल
सर्विसेज के CEO हैं
सामाजिक, नवाचार व व्यवसायिक स्तर
की उपलब्धियों व उत्कृष्टता के लिए यह सम्मान दिया जाता है
11 - The Energy & Research Institute
[TERI] ने किस शहर में “बाढ़ पूर्व चेतावनी प्रणाली”
[Flood Early Warning System] लांच किया
उत्तर - गुवाहाटी
TERI द्वारा राष्ट्रीय आपदा
प्रबंधन प्राधिकरण, असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से निर्मित पूर्णतयः स्वचालित वेब-आधारित टूल लांच किया गया
FEWS द्वारा IMD के मौसम
पूर्वानुमान के आधार पर बाढ़ व भारी बारिश की पहले चेतावनी जारी की जाएगी
12 - “नौसेना नवाचार व स्वदेशीकरण संगठन” [Naval
Innovation & Indigenisation Organisation] का किसके द्वारा शुभारम्भ किया गया
उत्तर - राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा
ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से लांच किया गया
भारत में रक्षा क्षेत्र में नवाचार
व स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए के उद्देश्य से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका शुभारम्भ किया
13 - “चुनक्करा रामनकुट्टी” जिनका
हाल ही में निधन हुआ, किस भाषा के गीतकार व कवि थे
उत्तर - मलयालम
76 फिल्मो में 215 से अधिक गीत
लिखे
2015 में केरल संगीत अकादमी द्वारा
गुरु श्रेष्ट पुरस्कार से सम्मनित किया गया था
14 - “इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस” के
गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर - SS मुंद्रा
SS मुंद्रा RBI के पूर्व गवर्नर हैं
समीर गहलौत का स्थान लेंगे
इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस
स्थापना – 2005
मुख्यालय - गुरुग्राम
कल के प्रश्नों के उत्तर
1.जल
शक्ति मंत्री द्वारा किस शहर में स्वच्छ भारत मिशन अकादमी का शुभारम्भ किसने किया- नई दिल्ली
2.प्रत्येक
वर्ष विश्व अंगदान दिवस कब मनाया जाता है- 13 अगस्त
3.किस
राज्य को एलीट्स एक्सीलेंस अवार्ड 2020 से पुरस्कृत किया गया- छत्तीसगढ़
4.विश्व
अस्थमा दिवस 2020 व विषय क्या था - 5 मई व Enough Asthama Death
5.आजाद
पट्टन जल विद्युत् परियोजना किस देश की योजना है- पाकिस्तान