जय हिन्द दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे द हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर “14 अगस्त 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS,
Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी |
1 - किस राज्य की सरकार ने AI आधारित “कृषि
नवाचार प्रोग्राम” [Agricultural
Innovation Programme] की शुरुआत की
उत्तर - तेलंगाना
Centre for Fourth Industrial
Revolution व विश्व आर्थिक मंच के साथ मिलकर शुरुआत की गई
राज्य के किसान व नीतिनिर्माताओ के
लिए शुरूआत हुई है
तेलंगाना राज्य द्वारा वर्ष 2020
कृत्रिम बुद्धिमत्ता के वर्ष के रूप में घोषित किया गया है और उसी के तहत इस प्रोग्राम की शुरुआत की गई
2 - अटल इनोवेशन मिशन ने किसके साथ मिलकर
“Student
EntrePreneurship Programme 2.0” लांच किया
उत्तर - डेल टेक्नोलॉजीज
नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन
द्वारा छात्र उद्यमशीलता कार्यक्रम का दूसरा संस्करण अटल टिंकरिंग लैब्स के युवा
नवाचारकर्ताओ के लिए लांच किया गया
देश में नवाचार व उद्यमिता को
बढ़ावा देने के लिए अटल इनोवेशन मिशन लांच किया गया था
3 - किस राज्य की सरकार ने “कर्म
साथी प्रकल्प योजना” की
शुरुआत की
उत्तर - पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी
द्वारा शुरुआत की गई
इस योजना के तहत 1 लाख बेरोजगारों को
आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऋण व सब्सिडी प्रदान किया जायेगा
स्नेहर पोरोश व प्रोचेस्ता योजना
भी मई, 2020 में पश्चिम बंगाल द्वारा लांच की गई थी
4 - फ़ोर्ब्स द्वारा जारी “साल
2020 के सबसे महंगे अभिनेता” [The Highest-Paid Actors of 2020]
की सूची में शीर्ष पर कौन रहा
उत्तर - ड्वायने जॉनसन
1 जून 2019 से 1 जून 2020 के बीच
की कमाई के आधार पर जारी पर अमेरिकी बिजनेस पत्रिका फ़ोर्ब्स द्वारा जारी की गई
$87.5 के साथ अभिनेता ड्वेन जॉनसन
[The Rock] पहले स्थान पर रहे हैं
शीर्ष 10 में $48.5 मिलियन की कमाई
के साथ छठा स्थान प्राप्त करने वाले अक्षय कुमार एकमात्र भारतीय अभिनेता हैं
5 - नवम्बर 2020 में प्रकाशित होने वाली
पुस्तक “Our
Only Home: A Climate Appeal to the World” के लेखक कौन हैं
उत्तर - दलाई लामा
तिब्बती अध्यात्मिक लीडर दलाई लामा
द्वारा नवम्बर 2020 में विमोचन किया जायेगा
दलाई लामा द्वारा जर्मन पर्यावरण पत्रकार फ्रांज
ऑल्ट के साथ मिलकर इस पुस्तक को लिखा गया है
6 - कोविड-19 के उपचार के लिए किस कंपनी
ने “रेमडेसिविर”
का सबसे
सस्ता जेनेरिक संस्करण लांच किया
उत्तर - जाईडस कैडिला
USA की गिलियड साइंसेज द्वारा
निर्मित एक एंटीवायरल दवा है जोकि ब्रांड नाम Veklury से बाज़ार में उपलब्ध है
जाईडस द्वारा निर्मित दवा मूल्य
2800 रूपये प्रति 100ml है
भारत में ब्रांड नाम रेमडैक के नाम
से उपलब्ध होगी
7 - RBI ने चेक से होने वाली धोखाधड़ी को
रोकने के लिए किस नाम से एक सुविधा की शुरुआत की
उत्तर - पॉजिटिव पे
RBI द्वारा 50000 रूपये या उससे
अधिक के मूल्य के चेकों के लिए Positive Pay की शुरुआत की गई
चेक जारी करने वाले व्यक्ति द्वारा
चेक की फोटो बैंक के मोबाइल एप पर अपलोड करनी होगी
50000 रूपये के हिसाब से कुल
लेन-देन का 20% व 80% मूल्य कवर इसमें कवर होगा
RBI
स्थापना – 1 अप्रैल, 1935
मुख्यालय – मुंबई
गवर्नर – शक्तिकांत दास
8 - किस केन्द्रीय मंत्री द्वारा कोरोना
वायरस को विघटित करने के लिए माइक्रोवेव स्टरलाइजर “अतुल्य” का
अनावरण किया गया
उत्तर - नितिन गडकरी
रोड, हाइवे व परिवहन मंत्री तथा
MSME मंत्री नितिन गडकरी द्वारा नागपुर में अनावरण किया गया
रक्षा अनुसन्धान व विकास संगठन
[DRDO] द्वारा अमेरिकी व फ्रेंच मानकों पर अतुल्य का निर्माण किया गया है
3 किग्रा वजन व 56-60 डिग्री
सेल्सियस पर 5 मीटर के क्षेत्र को कीटाणुरहित करने में उपयोग किया जा सकता है
9 - अगस्त 2020 में, किस कंपनी ने “W-GDP
Women Connect Challenge”
को लांच किया
उत्तर - रिलायंस फाउंडेशन
रिलायंस फाउंडेशन द्वारा US Agency
for International Development तथा Womens Global Development & Prosperity के
साथ मिलकर लांच किया
लिंग विभाजन के साथ-साथ डिजिटल
विभाजन को कम करने के लिए शुरुआत की गई
रिलायंस फाउंडेशन
संस्थापक व MD – नीता अम्बानी
10 - अगस्त 2020 में, किस राज्य की सरकार
ने “अरुणोदय
योजना” [Arunodoi
Scheme] लांच की
उत्तर - असम
योजना के तहत 17 लाख पात्र
परिवारों को आवश्यक खाद्य सामग्री की खरीद के लिए प्रति माह 830 रूपये की वित्तीय
सहायता दी जायेगी
11 - भारत ने मालदीव को “ग्रेटर
माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट” के
लिए कितने डॉलर के लाइन ऑफ़ क्रेडिट की घोषणा की
उत्तर - $400 मिलियन
उत्तर - $400 मिलियन
ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट
के तहत माले को गुलिफाल्हू पोर्ट व थिलाफुशी औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ने की योजना है
विदेश मंत्री S जयशंकर द्वारा
प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन के लिए $400 मिलियन का लाइन ऑफ़ क्रेडिट व $100 मिलियन के
अनुदान की घोषणा की गई
12 - “मोइरा केला”, “खाजे” व “हरमल
मिर्च” के
लिए किस राज्य को भौगोलिक संकेतक[GI] टैग दिया गया
उत्तर - गोवा
गोवा के हरमल गाँव में उगाई जाने
वाली हरमल चिली व मोइरा गाँव में उगाये जाने वाले केले व खाजे को GI टैग दिया गया
इससे पहले गोवा के खोला चिल्ली को
भी GI टैग मिल चूका है
Geographical Indication Registry
द्वारा GI of Goods [Registration & Protection] Act, 1999 के तहत किसी उत्पाद को उसके क़ानूनी संरक्षण के लिए GI Tag दिया जाता है
13 - राकेट इंजन का परीक्षण करने वाली
कौन-सी कंपनी भारत की निजी क्षेत्र की पहली कंपनी बनी
उत्तर - स्काईरूट एयरोस्पेस
स्टार्ट अप स्काईरूट एयरोस्पेस
द्वारा उपरी चरण के एक राकेट का परीक्षण किया गया
राकेट का नाम नोबल पुरस्कार विजेता
CV रमन के नाम पर रखा गया है
राकेट एक उडान में कई कक्षा में
उपग्रह को स्थापित करने में सक्षम होगा
14 - “GK मेनन” जिनका
हाल ही में निधन हुआ, प्रसिद्द कौन थे
उत्तर - खेल पत्रकार
इंडियन एक्सप्रेस व द टाइम्स ऑफ़
इंडिया के पूर्व खेल पत्रकार रहे GK मेनन जी का 93 वर्ष की आयु में निधन हुआ
कल के प्रश्नों के उत्तर
1.फोबोस
किस ग्रह का एक चन्द्रमा है - मंगल
2.दुनिया
में सबसे ज्यादा हाथी किस देश में - बोत्सवाना
3.नेकर
सम्मान योजना किस राज्य द्वारा शुरू - कर्नाटक
4.हागिया
सोफिया किस देश में स्थित एक संग्रहालय - टर्की
5.वाल्टेरी
वोटास किस देश के फार्मूला वन रेसर - फ़िनलैंड