Latest Post

10/recent/ticker-posts

13 August 2020 Current Affairs KV Guruji

13 August 2020 Current Affairs KV Guruji
जय हिन्द दोस्तोंkvguruji.in पर आप सभी का स्वागत हैइस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर 13 अगस्त 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी
1 - प्रत्येक वर्ष “अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस” [International Youth Day] कब मनाया जाता है
                                           उत्तर - 12 अगस्त
युवाओ को एक साथ लाने के प्रयासों को बढ़ावा देने व सकारात्मक रूप से अपने समुदाय में शामिल होने के उद्देश्य से मनाया जाता है 
UNGA द्वारा 1999 में घोषित किया था
THEME – Youth Engagement for Global Action
राष्ट्रीय युवा दिवस – 12 जनवरी

2 - “डेमोक्रेटिक पार्टी” से अमेरिका के उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में किसे घोषित किया गया
उत्तर - कमला हैरिस
डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन द्वारा घोषित की गई
प्रमुख पार्टी के टिकट पर नामित होने वाली प्रथम अश्वेत महिला हैं
वर्तमान में कैलिफोर्निया राज्य से अमेरिकी सीनेटर की सदस्य हैं

3 - कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किस नाम से भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद के “डाटा रिकवरी सेंटर” को लांच किया
उत्तर - कृषि मेघ
Indian Council for Agriculture Reasearch के डाटा की सुरक्षा करने के उद्देश्य से लांच किया
हैदराबाद में स्थित राष्ट्रीय कृषि अनुसन्धान प्रबंधन अकादमी में स्थापित किया गया है

4 - अगस्त 2020 में किसके द्वारा “पारदर्शी कराधान – ईमानदार को सम्मान” [Transparent Taxation – Honoring the Honest] के लिए एक प्लेटफॉर्म लांच किया जायेगा
उत्तर - नरेन्द्र मोदी
प्रत्यक्ष कर सुधारों को और बेहतर बनाने तथा ईमानदार करदाताओ को सम्मानित करने के लिए लांच किया जायेगा 
सुधार के तहत कार्पोरेट टैक्स 30% से 22%, लाभांश वितरण कर की समाप्ति व नई विनिर्माण इकाइयों के लिए दरों में 15% तक की कमी होगी  तथा विवाद से विश्वास अधिनियम, 2020 को भी इसमें शामिल किया जायेगा

5 - स्वतंत्र भारत में “हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम” [Hindu Succession Act] किस वर्ष पारित हुआ था
उत्तर - 1956
हिन्दू उत्ताधिकार अधिनियम, 1956 में हिन्दू, बुद्ध, जैन व सिख के उत्तराधिकार सम्बन्धी प्रावधान हैं 
2005 में संशोधन के पश्चात सभी संपत्तियों में बेटियों को अधिकार दिया गया परन्तु  2008 में SC के निर्णय के तहत पिता के सितम्बर 2005 से पूर्व निधन की स्थिति में बेटियों को संपत्ति में अधिकार नहीं होगा
2020 में SC के निर्णय के तहत महिलाओ का पुश्तैनी संपत्ति में पूर्ण अधिकार होगा

6 - बिहार राज्य प्रदुषण बोर्ड ने किस IIT के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
उत्तर - IIT दिल्ली
बिहार में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए भौगोलिक सुचना प्रणाली के आधार पर केंद्र की स्थापना के लिए समझौता किया गया

7 - जुवेन्तस [Juventus] द्वारा हाल ही में किस खिलाड़ी को “Most Valuable Player of the Year” का पुरस्कार मिला
उत्तर - क्रिस्टियानो रोनाल्डो
पुर्तगाल व जुवेन्तस FC के फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो द्वारा 2019-20 के सीजन में कुल 37 गोल किये गए
1933-34 में फेलिस बोरेल द्वारा किये गए 36 गोल का रिकॉर्ड तोडा

8 - किस पेमेंट कंपनी ने भारत का पहला “पॉकेट एंड्राइड POS डिवाइस” लांच किया
उत्तर - PayTM
 नाम – PayTM All-in-one Portable Android Smart POS
भारत के लघु व मध्यम उद्यमों [SME] को डिजिटल व सशक्त बनाने के लिए लांच किया गया
अगले कुछ माह में 2 लाख डिवाइस व प्रति माह 20 मिलियन के लेन-देन का लक्ष्य रखा गया है
PayTM
स्थापना – 2010
मुख्यालय – नोयडा
संस्थापक – विजय शेखर शर्मा

9 - “सुदर्शन साहू”, जिन्हें “धर्मपद पुरस्कार” से सम्मानित किया गया,प्रसिद्द कौन हैं
उत्तर - मूर्तिकार
ओडिशा ललित कला अकादमी द्वारा मूर्तिकला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मान दिया गया
सम्मान के रूप में 1 लाख नगद, पट्टिका व अंगवस्त्र प्रदान किया गया
सुदर्शन साहू भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किये जा चुके हैं

10 - किस देश ने AIIMS दिल्ली के साथ कोविड-19 से निपटने के लिए AI-आधारित तकनीक व उच्च उपकरण साझा किया
उत्तर - इजराइल
भारत में इजराइल के राजदूत डॉ रॉन मलका द्वारा AIIMS के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया को सौपा गया
राजधानी – इजराइल
मुद्रा – शेकेल
PM – बेंजामिन नेतन्याहू

11 - भारत की संसद के निम्न सदन “लोक सभा” में किस भाषा के शुरुआती स्तर के पाठ्यक्रम शुरू किये गए
उत्तर - फ्रेंच
लोकसभा सचिवालय के अधिकारियो व कर्मचारियों के लिए शुरुआत की गई
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा लांच किया गया
यह पाठ्यक्रम लोकतंत्र के लिए संसदीय अनुसन्धान व प्रशिक्षण संस्थान[PRIDE] की एक पहल है 
भविष्य में जर्मन, रुसी, स्पैनिश व अन्य भाषाओ में भी शुरुआत
की जाएगी 

12 - केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में “National Expert Group on Vaccine Administration” नामक समिति का गठन किया
उत्तर - डॉ VK पॉल
कोविड-19 वैक्सीन की खरीद, प्रबंधन व रसद के सभी राज्य सरकारों व वैक्सीन निर्माताओ के साथ चर्चा के लिए नीति योग के सदस्य VK पॉल की अध्यक्षता में गठित
भारत में 3 वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है
1 – भारत बायोटेक [ICMR के साथ]
2 – Zydus Cadila Ltd
3 – Serum Institute [ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय 

13 - केन्या देश में भारत के नए “उच्चायुक्त” [High Commissioner] के रूप में किसे नियुक्त किया गया
उत्तर - वीरेंदर पॉल
विदेश मंत्रालय Indian Foreign Service के अधिकारी वीरेंदर पॉल केन्या में नए उच्चायुक्त नियुक्त किये गए
राजधानी – नैरोबी
मुद्रा – शिलिंग
राष्ट्रपति – उहुरू केनयत्ता

14 - “उज्बेकिस्तान” में भारत के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया
उत्तर - मनीष प्रभात
राजधानी – ताशकंद
PM – अब्दुल्ला अरिपोव
मुद्रा - सोम
राम करण वर्मा कांगो लोकतान्त्रिक गणराज्य में भारत के अगले राजदूत नियुक्त

कल के प्रश्नों के उत्तर 

1.वाल्टर रोजर मार्टोस रुइज किस देश के नए प्रधानमंत्री - पेरू 
2.प्रत्येक वर्ष विश्व शेर दिवस कब मनाया जाता है - 10 अगस्त
3.MagNet प्रोजेक्ट किस राज्य की सरकार द्वारा शुरू - महाराष्ट्र 
4.2020 के लिए प्रतिष्ठित नेल्सन मंडेला पुरस्कार - मेरिसाना कायेट व मारियाना वर्दीनॉयनिस
5.ओडिशा सरकार की किस पहल के तहत 13.11 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य - सबुजा ओडिशा