Latest Post

10/recent/ticker-posts

12 August 2020 Current Affairs KV Guruji

11 August 2020 Current Affairs KV Guruji
जय हिन्द दोस्तोंkvguruji.in पर आप सभी का स्वागत हैइस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर 12 अगस्त 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी |



1 - प्रत्येक वर्ष “विश्व हाथी दिवस” [World Elephant Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 12 अगस्त 
हाथियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए
भारत में सर्वाधिक हाथी असम राज्य में पाए जाते हैं
प्रत्येक 5 वर्ष पर हाथियों की गणना
हाथी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में शामिल

2 - अगस्त 2020 में, किस देश में स्थित “माउन्ट सिनाबुंग” ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ
उत्तर - इंडोनेशिया
इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर स्थित
विस्फोट से निकला धुंआ 5000 मी ऊँचे आकाश तक पहुंचा
कराकातोआ, सोपुतान, मेरापी अन्य प्रमुख ज्वालामुखी
राजधानी – जकार्ता
राष्ट्रपति – जोको विडोडो

3 - कोरोना वायरस के लिए “Sputnik V” नामक सफल वैक्सीन बनाने वाला विश्व का पहला देश कौन बना
उत्तर - रूस
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा वैक्सीन के निर्माण की घोषणा
राजधानी मास्को में स्थित गोमिया इंस्टिट्यूट द्वारा विकसित वैक्सीन को रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंजूरी
मुद्रा – रूबल
PM – मिखाइल मिशुस्तिन

4 - “हसन दियाब” ने किस देश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया
उत्तर - लेबनान
राजधानी बीरुत में 4 अगस्त को हुए विस्फोट के बाद जनता के आक्रोश के कारण इस्तीफा
विस्फोट में 160 से अधिक लोगों की मृत्यु व 6000 लोग घायल
राष्ट्रपति – मिशेल एउन

5 - अगस्त 2020 में आयोजित “70वीं एनिवर्सरी ग्रैंड प्रिक्स” का खिताब किसने जीता
उत्तर - मैक्स वर्सतप्पन
रेड बुल के रेसर बेल्जियम के मैक्स वर्सटप्पन विजेता
मर्सिडीज के रेसर UK के लुईस हैमिल्टन  दुसरे व मर्सिडीज के रेसर फिनलैंड वाल्टेरी वोटास तीसरे स्थान पर
ब्रिटिश ग्रान्ड प्रिक्स – लुईस हैमिल्टन
हंगेरियन ग्रान्ड प्रिक्स – लुईस हैमिल्टन
स्तिएरमार्क GP – लुईस हैमिल्टन
आस्ट्रेलियन GP -  वाल्टेरी वोटास

6 - किस राज्य की सरकार ने “मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना” को लांच किया
उत्तर - गुजरात
CM विजय रुपानी द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा के स्थान पर 1800 करोड़ की CM किसान सहाय योजना लांच
56 लाख किसानो को सूखे व बाढ़ के कारण नुकसान हुई फसलों को मुआवजा
खरीफ फसल 2020 की बुवाई करने वाले किसान लाभान्वित
33-66% फसल नुकसान पर अधिकतम 4 हेक्टेयर के 20000/हेक्टेयर व 60% से अधिक पर अधिकतम 4 हेक्टेयर के लिए  25000/हेक्टेयर का मुआवजा दिया जायेगा 

7 - अगस्त 2020 में, “Asian College of Journalism Award 2019” से किसे सम्मानित किया गया
उत्तर - नितिन सेठी
Huffington पोस्ट के पत्रकार नितिन सेठी को Investigate Journalism व सामाजिक प्रभाव के लिए KP नारायण कुमार मेमोरियल अवार्ड 2019 से The Hindu के पत्रकार शिव सहाय सम्मानित
WHO की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन द्वारा पुरस्कार
सार्वजनिक हित में पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए Media Development Foundation द्वारा अवार्ड

8 - अगस्त 2020 में, मानव हाथी के संघर्ष को रोकने के लिए किसने “सुरक्षा” पोर्टल लांच किया
उत्तर - प्रकाश जावडेकर
विश्व हाथी दिवस के अवसर पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक कार्यक्रम के अवसर पर लांच
भारत में हाथियों के संरक्षण के लिए 1992 में प्रोजेक्ट एलीफैंट लांच
कुल एलीफैंट रिजर्व – 30
IUCN रेड लिस्ट – Vulnerable [सुभेद्य]

9 - “मोहम्मद ओल्ड बिलाल” को किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया
उत्त्तर - मारितानिया
राष्ट्रपति मोहम्मद ओल्ड गजौनी द्वारा नियुक्ति
राजधानी – नौकाचाट
मुद्रा – मारिटानियन ओन्गुइया

10 - अगस्त 2020 में, पुस्तक “Connecting, Communicating, Changing” किसने लांच किया
उत्तर - राजनाथ सिंह
उप-राष्ट्रपति MV नायडू के 3 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा लांच
पुस्तक की ई-बुक सुचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर द्वारा लांच

11 - “भारतीय स्टील प्राधिकरण लिमिटेड” [SAIL] के अगले अध्यक्ष के रूप में किसका चयन किया गया
उत्तर - सोमा मंडल
सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड द्वारा सोमा मंडल का चयन
इस वर्ष के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले अनिल चौधरी का स्थान लेंगी
SAIL भारत सरकार के अधीन महारत्न कंपनी
स्थापना – 19 जनवरी, 1954
मुख्यालय – नई दिल्ली

12 - किस केन्द्रीय मंत्री द्वारा “National Infrastructure Pipeline” पर सूचना के लिए एक ऑनलाइन डैशबोर्ड लांच किया गया
उत्तर - निर्मला सीतारमण
वित्त व कार्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा NIP के सभी प्रोजेक्ट के लिए नई दिल्ली में लांच किया गया
अगले 5 वर्षों [2020-25] में भारत में विश्व-स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए 111 लाख करोड़ का निवेश
इन्वेस्ट इंडिया द्वारा Invest India Grid डाटाबेस का निर्माण व प्रबंधन

13 - “N बिरेन सिंह” किस राज्य के मुख्यमंत्री हैं
उत्तर - मणिपुर
कांग्रेस पार्टी द्वारा 28 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस
नोटिस के बाद विधानसभा सत्र में मत के दौरान भाजपा के नेतृत्व में समर्थन वाले दलों की मदद से CM को विश्वास मत प्राप्त
कुल विधानसभा सीटें - 60

14 - “जेम्स हैरिस” [कमाला] जिनका हाल ही में 70 वर्ष की आयु में निधन हुआ, किस खेल से संबंधित थे
उत्तर - रेस्लिंग
1984 में WWE के रेस्लर के रूप में कैरियर की शुरुआत

कल के प्रश्नों के उत्तर 
1.किस देश द्वारा भारतीय सैनिको के लिए युद्ध स्मारक का निर्माण - बांग्लादेश 
2.ट्रैफिक इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में तेन्दुओ की सर्वाधिक मृत्यु - उत्तराखंड
3.किस बीमा कंपनी द्वारा पुनरुद्धार अभियान की घोषणा - LIC इंडिया 
4.HCL टेक्नोलॉजीज की नई अध्यक्ष - रोशनी नदार
5.रमेश बाबू बोद्डू किस बैंक के नए MD व CEO - करुर वैश्य बैंक