Latest Post

10/recent/ticker-posts

11 August 2020 Current Affairs KV Guruji

11 August 2020 Current Affairs KV Guruji
जय हिन्द दोस्तोंkvguruji.in पर आप सभी का स्वागत हैइस पोस्ट में आज हमआपके लिए Daily Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे  हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर 11 अगस्त 2020 के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Group D State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC अन्य सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी |

1 - प्रत्येक वर्ष “विश्व जैव ईंधन दिवस” [World BioFuel Day] कब मनाया जाता है
                                           उत्तर - 10 अगस्त 
जीवाश्म ईंधन के स्थान पर जैव ईंधन के उपयोग के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने व इस क्षेत्र में सरकार द्वारा किये गए प्रयासों से लोगों को अवगत कराने के लिए मनाया जाता है
इस अवसर पर पेट्रोलियम व गैस मंत्रालय द्वारा “जैव ईंधन की ओर आत्मनिर्भर भारत” पर एक वेबिनार का आयोजन भी किया गया

2 - खादी व ग्रामोद्योग आयोग, [KVIC] किस राज्य में अपनी तरह का पहला “रेशम प्रशिक्षण व सह उत्पादन केंद्र” खोलेगी
उत्तर - अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश के जनजातीय समूह के गाँव चुल्लू में सितम्बर 2020 में खोला जायेगा

KVIC रेशम उद्योग से संबंधित मशीनरी देने के साथ 25 स्थानीय कारीगरों को प्रशिक्षण देगा
MSME मंत्रालय के अधीन अप्रैल 1957 में गठित
मुख्यालय - मुंबई

3 - ट्रैफिक सिग्नल पर महिला प्रतीक चिन्ह अंकित करने वाला देश का पहला शहर कौन बना
उत्तर - मुम्बई
जर्मनी द्वारा सबसे पहले 2014 व ऑस्ट्रेलिया द्वारा 2017 में ट्रैफिक सिग्नल में महिला आइकन स्थापित किया गया था
बृहन्मुम्बई नगर निगम द्वारा महिला प्रतीक अंकित किया गया 
नोट - मुंबई नगर द्वारा कोविड-19 का पता लगाने के लिए ऑडियो आधारित एप का उपयोग पायलट बेसिस पर किया जा रहा है

4 - अगस्त 2020 में, इनमे से किस खगोलीय पिंड के वैश्विक चुम्बकीय क्षेत्र को पहली बार मापा गया
उत्तर - सूर्य
USA के वायुमंडलीय अनुसन्धान के राष्ट्रीय केंद्र[NCAR] व चीन के पीकिंग विश्वविद्यालय के वैज्ञानिको की टीम द्वारा Coronal Multi-Channel Polarimeter की मदद से
सूर्य से संबंधित दो पहेलियों के सन्दर्भ में मैपिंग
1 – सूर्य के कोर का ताप 15 मिलियन डिग्री जबकि बाहरी सतह का 5700 डिग्री
2- सूर्य के विस्फोट की प्रक्रिया

5 - अगस्त 2020 में, चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली “सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल” का उद्घाटन किसने किया
उत्तर - नरेन्द्र मोदी 
PM नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चेन्नई व पोर्ट ब्लेयर के बीच सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल का उद्घाटन

PM द्वारा 30 दिसम्बर 2018 में पोर्ट ब्लेयर में आधारशिला
A & N द्वीप समूह के लोगों को तेज मोबाइल व लैंडलाइन सेवाओ के वितरण के लिए
2300 किमी लम्बी 1224 करोड़ की परियोजना

6 - किस राज्य की सरकार ने “इंदिरा वन मित्र योजना” लांच करने की घोषणा की
उत्तर - छत्तीसगढ़
विश्व के स्वदेशी लोगों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर CM भूपेश बघेल द्वारा वन में रहने वाले लोगों के लिए शुरू
योजना के तहत जनजातीय क्षेत्रों के 10000 गाँवों में वन आधारित आर्थिक गतिविधियों के लिए 10 से 15 युवाओ के समूह का निर्माण
फल व औषधीय गुण वाले पौधों की रोपाई
85 ब्लाक में वन उत्पाद प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना

7 - किस IIT संस्थान ने स्वदेशी बीज बाल्स “Bio Enriched Eco-Friendly Globule” विकसित किया
उत्तर - IIT कानपुर
IIT कानपुर द्वारा Agnys Waste Management Pvt Ltd के सहयोग से विकसित
बीज बाल्स में बीज, खाद व मिट्टी शामिल
पौधे लगाने के लिए मिट्टी खोदने की आवश्यकता नहीं

8 - “रुद्रेन्द्र टंडन” को किस देश में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया
उत्तर - अफगानिस्तान 
रुद्रेन्द्र टंडन वर्तमान में जकार्ता के आसियान समूह में भारत के राजदूत
विनय कुमार का स्थान लेंगे
राजधानी – काबुल
मुद्रा – अफगान अफगानी
राष्ट्रपति – अशरफ घनी

9 - 10 अगस्त 2020 से किस केन्द्रीय मंत्री ने आत्मनिर्भर भारत सप्ताह का शुभारम्भ किया
उत्तर - राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए शुरू

रक्षा मंत्री द्वारा विमान, रडार, हेलीकाप्टर सहित 101 रक्षा उत्पादों के आयात पर दिसम्बर 2020 से दिसंबर 2025 तक रोक

10 - “वन भूमि क्षेत्र अधिकार सर्टिफिकेट” देने वाला देश का पहला नगर निगम “जगदलपुर” किस राज्य में स्थित है
उत्तर - छत्तीसगढ़
9 अगस्त को CM भूपेश बघेल द्वारा जगदलपुर के चार लाभार्थियों को वन भूमि क्षेत्र अधिकार सर्टिफिकेट का वितरण किया गया 
वन अधिकार अधिनियम के तहत वन में निवास करने वाले योग्य व्यक्तियों को शहरी क्षेत्र की भूमि पट्टे पर देने की व्यवस्था की गई है
नोट - नीति आयोग की महत्वकांक्षी जिलों की सूची में CG का बीजापुर शीर्ष स्थान पर

11 - “विक्रम दोरीस्वामी” को किस देश में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया
उत्तर - बांग्लादेश
रीवा गांगुली का स्थान लेंगे
राजधानी – ढाका
मुद्रा – टका
PM – शेख हसीना

12 - अगस्त 2020 में किसके द्वारा 1 लाख करोड़ रूपये का कृषि बुनियादी ढांचा कोष को शुरू किया गया
उत्तर - नरेन्द्र मोदी
फसल की कटाई के बाद उसके प्रबंधन व कृषि उत्पादों की मार्केटिंग के लिए शुरुआत

किसानो के लिए बेहतर भण्डारण व कोल्ड स्टोरेज की सुविधा

13 - भारतीय रेलवे ने किस राज्य से बांग्लादेश के लिए “विशेष पार्सल ट्रेन” से डेनिम व डाई का परिवहन किया
उत्तर - गुजरात
पश्चिमी रेलवे ज़ोन के अहमदाबाद डिविजन से डेनिम के कपडे, रंग व डाई बांग्लादेश के बेनापोल रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई
इससे पूर्व भारतीय रेलवे द्वारा आन्ध्र प्रदेश से पहली बार विशेष पार्सल ट्रेन से सुखी मिर्च भेजी गई थी

14 - दक्षिणी पश्चिमी रेलवे के दुसरे रेल म्यूजियम का उद्घाटन कहाँ किया गया
उत्तर - हुबली
रेल मंत्री पीयूष गोयल तथा कोयला व खान मंत्री प्रहलाद जोशी द्वारा उद्घाटन किया 

दक्षिणी पश्चिमी रेलवे के ऐतिहासिक मैसूरू रेलवे म्यूजियम के बाद दूसरा म्यूजियम होगा 
नोट - हुबली रेलवे स्टेशन पर विश्व के सबसे बड़े रेलवे प्लेटफॉर्म का निर्माण किया रहा है

कल के प्रश्नों के उत्तर 
1.ई-ज्ञान मोबाइल एप किस केंद्रशासित प्रदेश द्वारा लांच - दादरा व नागर हवेली तथा दमन व दीव
2.किसानो के लिए किस राज्य द्वारा कश्यु इंडिया एप - कर्नाटक
3.पहला ऑनलाइन निष्ठा कार्यक्रम किसके द्वारा शुरू - आन्ध्र प्रदेश
4.वर्ष 2020 में रिकॉर्ड बार ला लीगा खिताब किसने जीता - रियल मेड्रिड